एक ट्रक में कितनी CNG भरी जा सकती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mahindralastmilemobility.com

भारतीय बाजार में कई सीएनजी ट्रक शामिल हैं. टाटा से लेकर महिंद्रा तक कई भारतीय ऑटोमेकर्स देश में ही ट्रक तैयार करते हैं.

Image Source: tatamotors.com

ट्रकों का इस्तेमाल भारी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है. इन ट्रकों के सामान लादने की कैपेसिटी अलग-अलग होती है.

Image Source: tatamotors.com

अलग-अलग कंपनी के ट्रकों की फ्यूल टैंक कैपेसिटी उनके आकार और मॉडल्स के मुताबिक अलग-अलग होती है.

Image Source: tatamotors.com

Maruti Suzuki Super Carry भी सीएनजी से चलने वाला ट्रक है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर की है.

Image Source: maruti

टाटा ACE गोल्ड की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 105 लीटर की है. ये ट्रक 70 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है.

Image Source: tatamotors.com

टाटा 1512 LPT में 3300 cc का इंजन लगा है. इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 160 लीटर की है.

Image Source: tatamotors.com

महिंद्रा Veero भी सीएनजी ट्रक की लिस्ट में शामिल है. इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है.

Image Source: mahindralastmilemobility.com

महिंद्रा जीतो एक स्ट्रॉन्ग सीएनजी व्हीकल है. ये ट्रक 400 किलोमीटर की नॉनस्टॉप रेंज देने का दावा करता है.

Image Source: mahindralastmilemobility.com

महिंद्रा के ट्रक पर एक बार में 750 किलोग्राम वजन लादा जा सकता है. इस ट्रक में एक बार में 68 लीटर तक सीएनजी आ सकती है.

Image Source: mahindralastmilemobility.com