एक ट्रक में कितनी CNG भरी जा सकती है? भारतीय बाजार में कई सीएनजी ट्रक शामिल हैं. टाटा से लेकर महिंद्रा तक कई भारतीय ऑटोमेकर्स देश में ही ट्रक तैयार करते हैं. ट्रकों का इस्तेमाल भारी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है. इन ट्रकों के सामान लादने की कैपेसिटी अलग-अलग होती है. अलग-अलग कंपनी के ट्रकों की फ्यूल टैंक कैपेसिटी उनके आकार और मॉडल्स के मुताबिक अलग-अलग होती है. Maruti Suzuki Super Carry भी सीएनजी से चलने वाला ट्रक है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर की है. टाटा ACE गोल्ड की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 105 लीटर की है. ये ट्रक 70 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है. टाटा 1512 LPT में 3300 cc का इंजन लगा है. इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 160 लीटर की है. महिंद्रा Veero भी सीएनजी ट्रक की लिस्ट में शामिल है. इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है. महिंद्रा जीतो एक स्ट्रॉन्ग सीएनजी व्हीकल है. ये ट्रक 400 किलोमीटर की नॉनस्टॉप रेंज देने का दावा करता है. महिंद्रा के ट्रक पर एक बार में 750 किलोग्राम वजन लादा जा सकता है. इस ट्रक में एक बार में 68 लीटर तक सीएनजी आ सकती है.