लैंड रोवर डिफेंडर एक पॉपुलर कार है. ऑटोमेकर्स की लग्जरी ऑफ-रोडर का लोगों के बीच काफी क्रेज है.
Image Source: landrover.in
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बाजारों में ये कार शामिल है.
Image Source: landrover.in
पाकिस्तान में कार और बाइक की कीमत भारत की तुलना में काफी ज्यादा है. वहीं डिफेंडर की कीमत पाकिस्तान में भारत से कितनी ज्यादा है, चलिए जानते हैं.
Image Source: landrover.in
भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: landrover.in
Pakdrive.com के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में Land Rover Defender के V8 ब्लैक एडिशन की कीमत 3.17 करोड़ पाकिस्तानी रुपया है.
Image Source: landrover.in
Defender की कीमत पाकिस्तान में भारतीय बाजार में मिलने वाली कार की करीब दोगुनी है.
Image Source: landrover.in
Defender V8 में लगे इंजन से 386 kW की पावर मिलती है. वहीं इस कार की टॉप-स्पीड 240 kmph है.
Image Source: landrover.in
डिफेंडर के प्लग-इन हाईब्रिड मॉडल्स 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही मौजूद हैं. वहीं इसके बाकी वेरिएंट्स में 7 लोगों के बैठने की सुविधा भी मिलती है.
Image Source: landrover.in
डिफेंडर के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सब कुछ क्लासी लुक में है. 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ इस कार में 591 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.