बाइक या कार, किससे होता है ज्यादा पॉल्यूशन?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दिल्ली में दिवाली के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा को पार कर चुका है

रिपोर्ट्स कहती हैं कि राजधानी के कई इलाकों में AQI 600 को भी पार कर चुका है

ICCT की रिपोर्ट कहती है कि कारें बाइक्स की तुलना में ज्यादा पॉल्यूशन फैलाती हैं

एक औसत पेट्रोल कार का उत्सर्जन बाइक की तुलना में 2 से 3 गुना ज्यादा होता है

कारें ज्यादा ईंधन जलाती है और प्रति किलोमीटर ज्यादा CO2 उत्सर्जित करती हैं

रिपोर्ट कहती है कि कार का वजन भी ज्यादा होने के चलते ईंधन पर अधिक दबाव पड़ता है

कम क्षमता वाले इंजन की बाइकें कम ईंधन का इस्तेमाल करती हैं, जिससे CO2 उत्सर्जन कम होता है

बड़ी क्षमता वाले इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक भी कारों के बराबर ही उत्सर्जन करती हैं de

इसके अलावा फ्लाइट भी कार और बसों की तुलना में ज्यादा CO2 का उत्सर्जन करती हैं