कितने की आती है धूम फिल्म वाली स्पोर्ट्स बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आपने धूम मूवी जरूर देखी होगी, जिसके बाद युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का खासा क्रेज देखने को मिलता है

क्या आप जानते हैं कि धूम मूवी में कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक इस्तेमाल की गई थी और इसकी कीमत क्या है

धूम के बाद Suzuki Hayabusa का क्रेज काफी बढ़ गया, जोकि एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है

Suzuki Hayabusa बाइक की शुरुआती कीमत 16 लाख 41 हजार रुपये है

हायाबुसा में आपको 1340सीसी इनलाइन-फोर-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है

हायाबुसा का इंजन 187 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Suzuki Hayabusa 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं

सुजुकी हायाबुसा में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं

हायाबुसा की स्पीड की बात की जाए तो यह करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा है