कारों में साइज, फ्यूल एफिशियंसी और बूट स्पेस के आधार पर काफी अंतर होता है.
Image Source: marutisuzuki.com
कई लोग हैचबैक और सेडान कारों में अंतर नहीं कर पाते. चलिए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों तरह की कार में क्या डिफरेंस होता है.
Image Source: skoda-auto.co.in/auto.mahindra.com
हैचबैक एक ऐसी कार है, जिसे टू-बॉक्स बॉडी के अंदर बनाया जाता है. इसका पहला बॉक्स इंजन कंपार्टमेंट का होता है और दूसरा बॉक्स पैसेंजर कंपार्टमेंट.
Image Source: auto.mahindra.com
सेडान का डिजाइन थ्री-बॉक्सी होता है. इसमें पहला बॉक्स इंजन कंपार्टमेंट, दूसरा बॉक्स पैसेंजर कंपार्टमेंट और तीसरा बॉक्स अलग से बूट स्पेस के लिए होता है.
Image Source: marutisuzuki.com
सेडान के बूट स्पेस में सामान गाड़ी से बाहर निकलकर ही रखा जा सकता है. वहीं हैचबैक में आप गाड़ी के अंदर से भी सामान रख सकते हैं.
Image Source: skoda-auto.co.in/volkswagen.co.in
सेडान की तुलना में हैचबैक ज्यादा फ्यूल एफिशियंट होती है, क्योंकि दोनों गाड़ियों के वजन की तुलना की जाए, तो सेडान कारें ज्यादा भारी होती हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
अगर हैचबैक कारों को दोबारा बेचा जाए, तो उनकी री-सेल वैल्यू अच्छी मिलती है. वहीं सेडान की री-सेल वैल्यू कम मिलती है.
Image Source: cars.tatamotors.com
भारत में सेडान कारों में स्कोडा स्लाविया, मारुति डिजायर और फॉक्सवैगन वर्टस का नाम शामिल है.
Image Source: skoda-auto.co.in/volkswagen.co.in
वहीं हैचबैक कारों की लिस्ट में मारुति स्विफ्ट, टाटा टियागो और महिंद्रा XUV 3XO का नाम लिया जा सकता है.