दीवाली पर पटाखों से कैसे बचाएं अपनी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दीवाली के त्योहार पर बच्चों के बीच पटाखे फोड़ने का बड़ा क्रेज होता है

जिनके पास कार होती है उन्हें इस दौरान खास ख्याल रखने की जरूरत होती है

अगर आपके पास भी कोई वाहन है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है

पहला टिप्स यह है पटाखे जलने के दौरान अपने कार की खिड़की बंद रखें

दूसरा कार को ऐसी जगह पर पार्क करें जहां पटाखों से कोई खतरा न हो

अगर आपने गाड़ी को गैराज में खड़ा किया है तो उसे कवर न करें

अगर कोई चिंगारी आपकी गाड़ी पर जाएगी तो ये कार के कवर को जला सकती है

एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि आतिशबाजी के समय कार को ध्यान से चलाएं

इसके अलावा कार की डिक्की को भी सावधानीपूर्वक बंद करें