चाय बेचकर Dolly Chaiwala ने खरीदी Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: Dolly Ki Tapri Nagpur/Instagram

डॉली चायवाला चाय बेचकर काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर रहा है.

डॉली चायवाला की चाय देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में काफी पॉपुलर हो गई है.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भी भारत आकर डॉली चायवाला के हाथ ही चाय पी चुके हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉली चायवाला के पास रोल्स-रॉयस कार है.



डॉली चायवाला का डॉली की टपरी नागपुर के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.



इस वीडियो में डॉली चायवाला कहते हुए नजर आ रहा है कि अगर एक चायवाला रोल्स-रॉयस खरीद सकता है, तो क्यों आप नहीं खरीद सकते हो.



डॉली चायवाले ने केवल ऐसा कहा नहीं, बल्कि वो रोल्स-रॉयस चलाते भी नजर आए.



वहीं अलग-अलग कारों के साथ डॉली चायवाले की कई वीडियो वायरल हैं.



बता दें कि भारत में रोल्स-रॉयस कारों की कीमत करोड़ों में है.