चाय बेचकर Dolly Chaiwala ने खरीदी कितनी महंगी बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला ने चाय बेचकर खूब नाम कमाया है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी डॉली के हाथ से बनी चाय पी चुके हैं.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला अपनी चाय के साथ ही अपने लुक और स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला का कहना है कि उन्होंने ये लुक साउथ की फिल्मों को देखने के बाद बदला है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला की नागपुर में टपरी है, जहां वो रोजाना अपने बड़े भाई के साथ चाय बेचता है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला ने चाय बेचकर अपने लिए KTM बाइक खरीदी, जिस पर उन्होंने अपना नाम भी लगाया है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

भारत में केटीएम की बाइक्स के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की सभी मोटरसाइकिल की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बाइक के साथ वीडियो भी शेयर की है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

डॉली चायवाला अपनी चाय की टपरी देश-विदेश में भी लगाई है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur

चाय बेचकर डॉली चायवाल ने कई देशों की यात्रा भी कर ली है.

Image Source: instagram.com/dolly_ki_tapri_nagpur