चाय बेचकर Dolly Chaiwala ने खरीदी कितनी महंगी बाइक? डॉली चायवाला ने चाय बेचकर खूब नाम कमाया है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी डॉली के हाथ से बनी चाय पी चुके हैं. डॉली चायवाला अपनी चाय के साथ ही अपने लुक और स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर है. डॉली चायवाला का कहना है कि उन्होंने ये लुक साउथ की फिल्मों को देखने के बाद बदला है. डॉली चायवाला की नागपुर में टपरी है, जहां वो रोजाना अपने बड़े भाई के साथ चाय बेचता है. डॉली चायवाला ने चाय बेचकर अपने लिए KTM बाइक खरीदी, जिस पर उन्होंने अपना नाम भी लगाया है. भारत में केटीएम की बाइक्स के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की सभी मोटरसाइकिल की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है. डॉली चायवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बाइक के साथ वीडियो भी शेयर की है. डॉली चायवाला अपनी चाय की टपरी देश-विदेश में भी लगाई है. चाय बेचकर डॉली चायवाल ने कई देशों की यात्रा भी कर ली है.