किस देश में सबसे मुश्किल से मिलता है ड्राइविंग लाइसेंस?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com
ड्राइविंग लाइसेंस पाना किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ी बात है. भारत में ड्राइविंग लाइसेंस लेना भी काफी मुश्किल है.
भारत में निजी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए 18 साल का होना जरूरी है.
वहीं कॉमर्शियल वाहनों के लिए ये उम्र की सीमा 21 साल है.
दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां ड्राइविंग लाइसेंस पाना भारत से भी ज्यादा मुश्किल है.
फिनलैंड में ड्राइविंग लाइसेंस मिलना सबसे मुश्किल माना जाता है. इस देश में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए तीन चरणों में टेस्ट पास करना होता है.
फिनलैंड में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए पहले इंस्ट्रक्शन टेस्ट, फिर थ्योरी टेस्ट और इसके बाद प्रैक्टिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है.
फिनलैंड के बाद दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में जापान का नाम आता है. जापान में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए कई बातों को फॉलो करना जरूरी है.
जापान में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए गाड़ी की स्पीड को 19 mph के अंदर रखना होता है. इस देश में गाड़ी की लेन पोजिशनिंग भी एक जरूरी नियम है.
दुनिया में ड्राइविंग लाइसेंस पाना जर्मनी में भी काफी टफ है. अगर कोई व्यक्ति यहां तीसरे प्रयास में भी टेस्ट पास नहीं कर पाता है, तो उसे वापस ड्राइविंग स्कूल भेज दिया जाता है.