कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त फॉलो करें ये 7 टिप्स, नहीं होगा हादसा!

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: PTI

देश में ठंड दस्तक देने लगी है ऐसे में सर्दियों में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल और जोखिम भरा हो जाता है.

Image Source: https://x.com

कोहरा इतना घना हो जाता है कि विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपका सफर सुरक्षित रहेगा.

Image Source: PTI

घने कोहरे में कार की हेडलाइट्स और फॉग लैंप ऑन रखें इससे विजिबिलिटी बढ़ती है.

Image Source: PTI

कोहरे में ड्राइव करते समय किसी भी वाहन को ओवकटेक करने से बचें, इससे गाड़ियों में टक्कर हो सकती है.

Image Source: PTI

सर्दियों में अक्सर कोहरे के कारण सड़कों पर नमी आ जाती है इसलिए धुंध में हाई स्पीड पर गाड़ी न चलाएं.

Image Source: PTI

कोहरे में कार चलाते वक्त वाइपर का इस्तेमाल समय-समय पर करें. इससे शीशे पर जमी ओस की बूंदे साफ हो जाती है और आपको रास्ता साफ दिखाई देता है.

Image Source: PTI

जब भी आप ड्राइविंग करें सड़क पर ध्यान केद्रित रखें क्योंकि कोहरे में पल भर के लिए भी ध्यान हटने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

Image Source: PTI

ठंड के मौसम में कार के बाहर और अंदर के तापमान में काफी अंतर होता है इसलिए डिफॉगर ऑन रखें इससे शीशे पर धुंध नहीं जमती है.

Image Source: PTI

घने कोहरे में अगर आप कहीं फंस गए हैं तो टोल फ्री नंबर 1033 (नेशनल हाईवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया) पर कॉल कर के मदद ले सकते है.

Image Source: PTI