पेट्रोल की बजाय गाड़ी में डलवाएं ये फ्यूल, खूब बचेंगे पैसे देश में फ्लेक्स फ्यूल को सपोर्ट करने वाले टू-व्हीलर लॉन्च किए जा रहे हैं फ्लेक्स फ्यूल पेट्रोल में मेथेनॉल या इथेनॉल को मिक्स करके तैयार होता है E20 पेट्रोल का ही एक फॉर्मेट है जो कि इसकी तुलना में बेहद सस्ता होता है E20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स किया जाता है, इसे दोगुना करने का प्लान हो रहा है दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर है जबकि E20 पेट्रोल की कीमत 87.80 होती है इथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में लाने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है. आने वाले दिनों में E20 को E50 में बदला जाएगा, 2025 तक इसे दोगुना करने का प्लान है E20 में संख्या 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है, इसका रेशियो आगे बढ़ जाएगा इस नये फ्यूल में 20 परसेंट इथेनॉल और 80 परसेंट पेट्रोल मिश्रण होता है.