सिर्फ 2 लाख रुपये में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार वाहन स्टार्टअप विंग्स ने इलेक्ट्रिक कार रॉबिन के लॉन्च की टाइमलाइन जारी कर दी है इलेक्ट्रिक कार रॉबिन दिखने में बेहद ही अनोखी है और बाइक के साइज जितनी है शहरी इलाकों में इस्तेमाल के लिए इस छोटी कार को डिजाइन किया गया है बाइक जितने साइज वाली इस कार में दो लोगों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है जानकारी के मुताबिक, इस छोटे साइज वाली कार को 2 लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा कम बजट रखने वाले लोगों के लिए ये इलेक्ट्रिक कार किफायती साबित होने वाली है ऐसा इसलिए है क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ ही पेट्रोल का खर्च भी बचेगा इस कार की लंबाई 2250 मिमी है और चौड़ाई 945 मिमी है और हाइट 1560 मिमी है इस कार के आने की वजह शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाया जाना है