सिंगल चार्ज में 400 Km से ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी के साथ कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च भी हो रही हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसकी रेंज को लेकर चिंता में रहते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जो सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

महिंद्रा XUV 400 बड़े बैटरी पैक के साथ 456 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: auto.mahindra.com

MG ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की रेंज मिलती है. ये कार 8.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है.

Image Source: mgmotor.co.in

एमजी मोटर्स की ये कार चाक कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: mgmotor.co.in

BYD eMAX 7 सिंगल चार्जिंग में 530 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस गाड़ी में 71.8 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है.

Image Source: bydautoindia.com

BYD की ये कार 6 और 7-सीटर की कैपेसिटी के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 26.90 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: bydautoindia.com

टाटा नेक्सन ईवी भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कार सिंगल चर्जिंग में 489 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. नेक्सन ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा कर्व ईवी इसी साल 2024 में लॉन्च की गई है. ये कार बड़े बैटरी पैक के साथ 502 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: ev.tatamotors.com