Emraan Hashmi के पास कौन-सी Rolls-Royce है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारों का भारत समेत दुनियाभर में क्रेज देखने को मिलता है

इमरान हाशमी के पास रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज है, जिसकी कीमत 12 करोड़ 25 लाख है

इमरान हाशमी की नई लग्जरी सेडान रोल्स रॉयस घोस्ट सेकेंड जेनरेशन मॉडल है

इमरान ने अपने लिए ब्लैक कलर में इस कार को पंसद किया है जोकि पुराने मॉडल से बड़ी है

इस लग्जरी सेडान में 507 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं

रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी-12 इंजन मिलता है

इस लग्जरी सेडान की टॉप-स्पीड 205 किमी प्रति घंटे की है जो 0-100 किमी/ घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं

यह रोल्स-रॉयस महज 4.8 सेकेंड में इसे 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है

रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में रियर व्हील स्टीयरिंग की सुविधा भी मिलती है।