एक घंटे में कितना तेल खाता है ट्रैक्टर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आज के दौर में कृषि यंत्र और मशीनों ने खेती की काया पलटकर रख दी है

चाहे खेती से जुड़ा काम हो या उपज को मंडी पहुंचाना हो, ट्रैक्टर से कई काम आसान हो गए हैं

खेती-किसानी ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई कामों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है

इन कामों के लिए डीजल की खपत की बात करें तो यह अलग-अलग अनुपात में होती है

ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर चलाने पर हर घंटे 7-8 लीटर डीजल खर्च हो जाता है

ट्रेलर पर वजन ढोकर 1 लीटर डीजल की खपत में ट्रैक्टर 5-7 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है

बाजार और किसानों के बीच फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर काफी फेमस है, जो 40hp श्रेणी में आता है

खेती से जुड़े कामों के लिये 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट वाला जॉन डियर 5075 ई ट्रैक्टर भी शामिल है

स्वराज 735 एफई, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस और फार्मट्रैक 45 ट्रैक्टर्स भी फेमस हैं