9 करोड़ की लेम्बोर्गिनी से भी तेज दौड़ती हैं ये बाइक

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: kawasaki-india.com

लेम्बोर्गिनी की सबसे तेज गाड़ी Revuelto है. इस कार की टॉप स्पीड 350 kmph है.

Image Source: getty images

लेम्बोर्गिनी का इंजन 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की कीमत 8.89 करोड़ रुपये है.

Image Source: getty images

वहीं इस कार से भी तेज दौड़ने वाली बाइक भारतीय बाजार में मौजूद है.

Image Source: getty images

इस बाइक का नाम कावासाकी निंजा H2 है और यह अपने ट्रेलिस फ़्रेम और एयरोडायनामिक बॉडी डिज़ाइन की वजह एक पॉपुलर ऑप्शन बन चुकी है.

Image Source: getty images

निंजा H2 में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), डुअल डिस्क ब्रेक्स, लॉन्च कंट्रोल और कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन जैसी कई नई टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं.

Image Source: getty images

बाइक में आगे की ओर इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने में मदद करता है.

Image Source: getty images

इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी और काफी सारे राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, ताकि सफर में आसानी हो.

Image Source: getty images

भारत में इस बाइक की कीमत करीब 35 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे ये प्रीमियम सेगमेंट में आती है.

Image Source: getty images

कावासाकी निंजा H2 एक लिमिटेड एडिशन बाइक है. ये एक क्वालिटी प्रीमियम मोटरसाइकिल है.

Image Source: getty images