हवा से बातें करती हैं ये बाइक, इसके आगे बुलेट ट्रेन भी फेल दुनिया में कई सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक मौजूद हैं. ये बाइक रफ्तार में बुलेट ट्रेन को भी मात देती हैं. दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली बाइक का नाम Dodge Tomahawk है. ये बाइक 613 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है. वहीं बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा है. दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक बुलेट ट्रेन की तुलना में करीब दोगुनी रफ्तार से दौड़ती है. Dodge Tomahawk दो पहियों पर नहीं, बल्कि चार पहियों पर चलने वाली बाइक है. ये बाइक दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक के साथ ही सबसे महंगी बाइक भी है. Dodge Tomahawk में 10-सिलेंडर Dodge वाइपर इंजन लगा है, जिससे आउटपुट में 500 hp की पावर मिलती है. इस बाइक की बॉडी एल्युमिनियम, स्टील, टाइटेनियम और कार्बन फाइबर से मिलकर बनी है. दुनिया की इस सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक की कीमत 550 हजार डॉलर बताई जा रही है.