दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: koenigsegg.com
Image Source: koenigsegg.com

दुनिया में एक ऐसी कार मौजूद है, जिसकी रफ्तार जापान बुलेट ट्रेन को भी मात देती है.

Image Source: koenigsegg.com

दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार का नाम है- Koenigsegg Jesko Absolut.

Image Source: koenigsegg.com

एक तरफ जहां जापान की बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 kmph है. वहीं Koenigsegg Jesko Absolut की स्पीड 531 kmph है.

Image Source: koenigsegg.com

दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 1436 किलोमीटर है और सड़क द्वारा इस दूरी को तय करने में 20 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है.

Image Source: koenigsegg.com

वहीं अगर इस कार से दिल्ली से मुंबई की दूरी तय की जाए, तो केवल तीन घंटे में इस सफर को तय किया जा सकता है.

Image Source: koenigsegg.com

दुनिया की इस सबसे तेज दौड़ने वाली कार ने केवल एक ही दिन में चार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये चारों रिकॉर्ड स्पीड और परफॉर्मेंस में इस कार ने दिए हैं.

Image Source: koenigsegg.com

Koenigsegg Jesko Absolut में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 5.0-लीटर V8 इंजन लगा है. इस इंजन से 1,600 HP की पावर मिलती है और 1,106 पाउंड-फीट का टॉर्क जेनरेट होता है.

Image Source: koenigsegg.com

इस कार के इंजन के साथ में 9-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है, जो कि काफी फास्ट शिफ्ट करने में मदद करता है.

Image Source: koenigsegg.com

इस कार के 125 मॉडल को बनाया गया था, जो कि साल 2022 तक ही सभी बिक चुके हैं और इसके हर मॉडल 3 मिलियन डॉलर में बिका.