भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हर कोई चाहता है कि उनके पास तेज दौड़ने वाली कार हो हालांकि यह काफी महंगी होती हैं

क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली कार कौन सी है

भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली कार Lamborgini Aventador LP 780-4 है

Lamborgini Aventador LP 780-4 कार की टॉप स्पीड 355 किमी प्रति घंटा है

लैम्बॉर्गिनी की इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह 9 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है

यह कार 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है

दूसरी कार की बात करें तो यह फेरारी एसएफ90 स्ट्रॉडले कूपे वी8 है

फेरारी की इस कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 340 किमी/घंटा तक की है

कीमत की बात की जाए तो फेरारी की यह कार 7.5 करोड़ रुपये में मिलती है