कार का आविष्कार मानव की एक बड़ी सफलता मानी जाती है.
साल 1886 में 29 जनवरी को दुनिया की पहली मोटर कार बनकर तैयार हुई. कार्ल बेंज ने इस कार का आविष्कार किया था.
कार्ल बेंज ने 29 जनवरी, 1886 को अपनी पहली कार के लिए पेटेंट एप्लाई किया था. इस पेटेंट के साथ ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार को बर्थ सर्टिफिकेट मिल गया.
कार्ल बेंज ने इस कार को साल 1879 में ही बनाकर तैयार कर लिया और इसके लिए पेटेंट साल 1886 में दाखिल किया था.
कार्ल बेंज ने लगातार गाड़ी में फीचर्स को जोड़ना जारी रखा और इसके बाद 2-सीटर कार डिजाइन हुई.
कार्ल बेंज ने इस कार में 1-सिलेंडर 2-स्ट्रोक यूनिट का इस्तेमाल किया था. इसी के साथ ये कार साल 1879 में नए साल के मौके पर चलाई गई.
साल 1888 में बेंज की वाइक और बच्चे उन्हें बिना बताए इस कार को लेकर चले गए और उस समय उन लोगों ने इस कार से 180 किलोमीटर की दूरी तय की.
बेंज की वाइफ और उनके बच्चों की यात्रा से दुनिया को इस कार के बारे में पता चला.
इसके बाद समय के साथ कार का रूप बदलता चला गया और तब से अब तक दुनिया में कारों के हजारों मॉडल आ चुके हैं.