पहली बार कब और कहां लगाई गई थी ट्रैफिक लाइट?



सड़क पर चलते वक्त आप जगह-जगह पर ट्रैफिक सिग्नल्स देखते ही होंगे



क्या आपको पता है कि पहली बार यह लाइट कब और कहां लगी थी



यह जानना काफी दिलचस्प है कि इसकी शुरुआत कब हुई



पहली इलेक्ट्रिक लाइट साल 1914 में 5 अगस्त को लगाई गई थी



यह इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट अमेरिका में लगाई गई थी



उस समय इसमें हरी और लाल रंग की बत्ती हुआ करती थी



इसमें एक लाइट रुकने के लिए तो दूसरी लाइट चलने के लिए थी



बाद में ट्रैफिक लाइट में तीसरी लाइट भी लगाई गई



लाल और हरे रंग के बाद पीली लाइट को 1920 में जोड़ा गया