भारत में सबसे पहली कार किसने खरीदी? पहले के समय में कार खरीदना एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल माना जाता था. पुराने समय में सड़कों पर कार का निकलना एक शानो-शौकत की चीज समझी जाती थी, लेकिन आज के समय में आप सड़कों पर कई गाड़ियों को दौड़ते देखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश भारत में सबसे पहली कार किसने खरीदी? भारत में सबसे पहली कार खरीदने वाले शख्स का नाम जमशेदजी टाटा है. इन्हें इंडियन इंडस्ट्री का पिता माना जाता है. जमशेदजी टाटा ने ही टाटा ग्रुप की नींव रखी. टाटा ग्रुप के फाउंडर ने पहली कार साल 1898 में मुंबई में खरीदी थी. वहीं भारत में जमशेदजी टाटा से पहले एक विदेशी भारत में कार लेकर आए थे. फॉस्टर नाम के शख्स ने कोलकाता में सबसे पहले कार खरीदी थी. जमशेदजी टाटा देश में कार खरीदने लाने वाले पहले भारतीय थे और आज उन्हीं की बनाई टाटा की गाड़ियां देश ही नहीं, विदेश में भी छाई हुई हैं. टाटा मोटर्स की कार सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर कारों में गिनी जाती हैं. जमशेदजी टाटा की भारत में खरीदी कार से लेकर अब तक कारों की डिजाइन और फीचर्स में काफी अंतर आ गया है.