भारत में सबसे पहली कार किसने खरीदी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tata.com

पहले के समय में कार खरीदना एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल माना जाता था.

Image Source: freepik.com

पुराने समय में सड़कों पर कार का निकलना एक शानो-शौकत की चीज समझी जाती थी, लेकिन आज के समय में आप सड़कों पर कई गाड़ियों को दौड़ते देखेंगे.

Image Source: freepik.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश भारत में सबसे पहली कार किसने खरीदी?

Image Source: tata.com

भारत में सबसे पहली कार खरीदने वाले शख्स का नाम जमशेदजी टाटा है. इन्हें इंडियन इंडस्ट्री का पिता माना जाता है.

Image Source: tata.com

जमशेदजी टाटा ने ही टाटा ग्रुप की नींव रखी. टाटा ग्रुप के फाउंडर ने पहली कार साल 1898 में मुंबई में खरीदी थी.

Image Source: tata.com

वहीं भारत में जमशेदजी टाटा से पहले एक विदेशी भारत में कार लेकर आए थे. फॉस्टर नाम के शख्स ने कोलकाता में सबसे पहले कार खरीदी थी.

Image Source: tata.com

जमशेदजी टाटा देश में कार खरीदने लाने वाले पहले भारतीय थे और आज उन्हीं की बनाई टाटा की गाड़ियां देश ही नहीं, विदेश में भी छाई हुई हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा मोटर्स की कार सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर कारों में गिनी जाती हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

जमशेदजी टाटा की भारत में खरीदी कार से लेकर अब तक कारों की डिजाइन और फीचर्स में काफी अंतर आ गया है.

Image Source: freepik.com