भारत में कौन बना मर्सिडीज का पहला मालिक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

मर्सिडीज की कारों को लग्जरी फीचर्स की वजह से दुनियाभर में पसंद किया जाता है

क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले मर्सिडीज किसने खरीदी थी

मर्सिडीज की कारों को सबसे पहले 1994 में टाटा मोटर्स ने भारत में इंपोर्ट कराया था

इन कारों को इंपोर्ट टाटा मोटर्स ने अपने एग्जीक्यूटिव्स के लिए कराया था

सबसे पहले इंपोर्ट की जाने वाली इन कारों में एक के पास यह कार रह गई थी

मर्सिडीज की यह कार W124 मॉडल की थी जोकि काफी पसंद की गई थी

इस कार को पीडी सिंह नाम के शख्स ने टाटा मोटर्स के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव से खरीदा था

इस तरह पीडी सिंह ही पहले वो शख्स थे जो मर्सिडीज खरीदने वाले पहले शख्स बने

मर्सिडीज कार की प्राइस रेंज 46.05 लाख रुपये से 3.35 करोड़ रुपये के बीच है