Image Source: @loaded_engineer/@pardhu_leo/X

देश की पहली Made In India कार कौन सी थी?

Image Source: @pardhu_leo/X

देश की सबसे पहली मेड इन इंडिया कार साल 1991 में लॉन्च हुई थी. इस कार का नाम टाटा सिएरा है.

Image Source: @loaded_engineer/X

टाटा सिएरा में अधिक से अधिक भारतीय डिजाइन और कंपोनेंट्स को शामिल किया गया था. सबसे पहली स्वदेशी गाड़ी होने की वजह से लोग इसे भारतीय कार भी कहते हैं.

Image Source: PTI

साल 1991 में ही रतन टाटा को टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था और ये उसी साल भारतीय बाजार में इस प्रोडक्ट को लेकर आए.

Image Source: PTI

वहीं कुछ लोग टाटा इंडिया को देश की पहली स्वदेश निर्मित कार मानते हैं. उन्हें लगता है कि टाटा इंडिया ऐसी गाड़ी थी, जिसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया था.

Image Source: @pardhu_leo/X/PTI

टाटा सिएरा उस समय की एक लग्जरी एसयूवी कही जा सकती है. इस कार में इलेक्ट्रिक विंडो और ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर लगा था.

Image Source: PTI

रतन टाटा के समय में साल 1994 में इस कार को यूरोप के देशों में भी एक्सपोर्ट किया गया. इसमें स्पेन, फ्रांस और इटली जैसे देश शामिल हुए.

Image Source: ev.tatamotors.com/@pardhu_leo/X

टाटा सिएरा की बिक्री को साल 2000 में बंद कर दिया गया. अब इसका नया रूप मार्केट में आने के लिए तैयार है.

Image Source: ev.tatamotors.com

अब टाटा मोटर्स इस गाड़ी को नए अवतार के साथ लाने जा रही है. टाटा सिएरा को फिर एक बार मई 2025 में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

Image Source: ev.tatamotors.com/PTI

टाटा मोटर्स की ये कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी. साल 2020 में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा ने इस कार को पेश किया था.