सिर्फ 150 रुपये में करें हवाई सफर, यहां मिलेगी सस्ती टिकट फ्लाइट टिकट महंगे होने के चलते हवाई जहाज में बैठने का सपना अधूरा रह जाता है अगर हम आपसे कहें कि आपका ये सपना सस्ते में पूरा हो सकता है तो कैसा रहेगा असम में लीला बाड़ी से तेजपुर तक हवाई सफर करने पर आपको 150 रुपये देने होंगे इन दोनों शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में तय कर सकते है यहां ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है इक्सिगो की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 22 रूट हैं जहां किराया बेहद कम है इन रूट्स पर टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है गुवाहाटी- शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं