कितना माइलेज देती है फॉर्मूला वन कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

फॉर्मूला वन कारें तूफानी रफ्तार से रेसट्रैक को हिला देती हैं

इनमें दमदार इंजन लगा होता है जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं

दमदार इंजन से लैस इन कारों का माइलेज न के बराबर होता है

फॉर्मूला वन कारें शौकिया तौर पर रेसट्रैक पर चलाई जाती हैं

फॉर्मूला वन कारों की रेस 300 से 305 किलोमीटर की होती है

एक रेस में एक कार पर 115 से 150 लीटर औसतन ईंधन लग जाता है

इसी हिसाब से देखा जाए तो ये कारें 1.7 से लेकर 2.55 किमी/ लीटर का माइलेज देती हैं

फ्यूल टैंक की बात करें तो इन कारों का फ्यूल टैंक 150 लीटर का होता है

जब रेस होती है तो फॉर्मूला वन कारों को रेस के दौरान कई बार फुल किया जाता है