पाकिस्तान में क्या है Fortuner की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक पॉपुलर कार है. ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों पावरट्रेन में भारत में मौजूद है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर में 2694 cc का पेट्रोल इंजन दिया है. इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन से 204 PS की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर भारत के साथ ही हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बिकती है.

Image Source: toyotabharat.com

भारत और पाकिस्तान में फॉर्च्यूनर की कीमत जमीन-आसमान का फर्क है. पड़ोसी मुल्क में इस कार की कीमत काफी ज्यादा है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: toyotabharat.com

टायर पॉइंट डॉट पीके के मुताबिक, फॉर्च्यूनर 2.7 G की कीमत 1.45 करोड़ रुपये है और इसके GR-S वेरिएंट की कीमत 1.98 करोड़ रुपये है.

Image Source: toyotabharat.com

भारत में जहां फॉर्च्यूनर की कीमत 34 लाख रुपये के करीब है. वहीं पाकिस्तान में ये कार 1.5 करोड़ रुपये में मिलती है.

Image Source: toyotabharat.com