गाड़ी ड्राइव करने के लिए गियर पर कमांड होना जरूरी है. गाड़ी की स्पीड को कम-ज्यादा करने के लिए गियर का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Source: freepik.com
भारतीय बाजार में मिलने वाली कारों में आमतौर पर 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा होता है. लेकिन अब कुछ गाड़ियां 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी आ रही हैं.
Image Source: freepik.com
कार ड्राइव करने से पहले गियर के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इसके साथ ही स्टीयरिंग और क्लच पर भी कमांड होनी चाहिए.
Image Source: freepik.com
गाड़ी चलाने का बुनियादी नियम यह है कि कार की स्पीड बढ़ाने के लिए गियर बदलते हैं और जब इंजन से ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो गियर कम कर देते हैं.
Image Source: freepik.com
पहला गियर गाड़ी को सबसे ज्यादा खींचने की पावर देता है लेकिन कार की स्पीड इस गियर में सबसे कम होती है.
Image Source: freepik.com
वहीं पांचवें गियर में गाड़ी चलाने पर गाड़ी को खींचने के लिए पावर तो कम मिलती है, लेकिन इस गियर में कार को सबसे ज्यादा स्पीड पर चलाया जा सकता है.
Image Source: freepik.com
गियर बदलने का नियम है कि पहले ब्रेक को धीमा करें और फिर गियर को आगे बढ़ाएं. जैसे-जैसे कार की स्पीड बढ़ती है, गियर को ऊपर की ओर बदलना चाहिए.
Image Source: freepik.com
जब आप गाड़ी को कम स्पीड में चलाना चाहते हैं तो फुट ब्रेक का इस्तेमाल करें. कम गियर में गाड़ी चलाने की जरूरत तभी होती है जब कार ड्राइव करने के लिए फिर से एक्सीलेटर की जरूरत हो.
Image Source: freepik.com
कार ड्राइविंग एक बड़ा टास्क माना जाता है. रोड पर गाड़ी ले जाने से पहले आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है.