हिटलर ने पटियाला के महाराजा को गिफ्ट की थी इतनी महंगी कार महाराजा भूपिंदर सिंह पटियाला रियासत के राजा थे और रोल्स-रॉयस कारों के कलेक्शन के लिए फेमस थे महाराजा के पास एक खास मर्सिडीज मायबाक कार भी थी, जो पूरी दुनिया में सिर्फ 6 कारों में से एक थी इस मर्सिडीज मायबाक कार को एडॉल्फ हिटलर ने साल 1935 में महाराजा भूपिंदर सिंह को गिफ्ट किया था हिटलर ने यह कार महाराजा भूपिंदर सिंह को जर्मनी दौरे के दौरान गिफ्ट की थी मर्सिडीज मायबाक में 12 सिलेंडर वाला इंजन इस्तेमाल किया गया था, जो इसकी बड़ी खासियत थी आज इस विंटेज मर्सिडीज मायबाक की कीमत लगभग 41.5 करोड़ रुपये है यह कार भारत में ऐतिहासिक महत्व रखती है और किसी लॉटरी जितनी महंगी मानी जाती है वर्तमान में 12 सिलेंडर वाली मर्सिडीज मायबाक का आधुनिक संस्करण S680 है मर्सिडीज मायबाक S680 की कीमत भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये है