कितना माइलेज देती है Hero Glamour?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर भी इस लिस्ट में शामिल है. हीरो की ये बाइक बेहतर माइलेज देने के साथ ही कीमत में भी सस्ती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.75 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

दमदार माइलेज देने वाली हीरो ग्लैमर एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में 10 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 630 किलोमीटर तक जा सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं इस मोटरसाइकिल की सीट की लंबाई 793 mm है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर में डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. ये बाइक दो मोनोटोन और दो डुअल टोन के कलर वेरिएंट साथ मार्केट में है.

Image Source: heromotocorp.com

इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले का फीचर शामिल नहीं है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर के डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 88,598 रुपये है. वहीं इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 82,598 रुपये है.

Image Source: heromotocorp.com