कितना माइलेज देती है Hero Glamour? हीरो की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इस ब्रांड की मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. हीरो ग्लैमर भी इस लिस्ट में शामिल है. हीरो की ये बाइक बेहतर माइलेज देने के साथ ही कीमत में भी सस्ती है. हीरो ग्लैमर में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.75 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. दमदार माइलेज देने वाली हीरो ग्लैमर एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. हीरो की इस बाइक में 10 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 630 किलोमीटर तक जा सकती है. हीरो ग्लैमर में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं इस मोटरसाइकिल की सीट की लंबाई 793 mm है. हीरो ग्लैमर में डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. ये बाइक दो मोनोटोन और दो डुअल टोन के कलर वेरिएंट साथ मार्केट में है. इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले का फीचर शामिल नहीं है. हीरो ग्लैमर के डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 88,598 रुपये है. वहीं इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 82,598 रुपये है.