दिल्ली या नोएडा, कहां सस्ती मिल रही Hero Glamour?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: Hero

हीरो की बाइक्स की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड है. हीरो की इन मोस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में ग्लैमर (Glamour) का नाम भी शामिल है.

Image Source: Hero

हीरो ग्लैमर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 83,598 रुपये से शुरू है. वहीं इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत 98,596 रुपये है.

Image Source: Hero

वहीं हीरो की मोटरसाइकिल की नोएडा में एक्स-शोरूम प्राइस 82,998 रुपये है. सभी तरह के टैक्स लगने के बाद इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,00,637 रुपये हो जाती है.

Image Source: Hero

हीरो ग्लैमर की दिल्ली की तुलना में नोएडा में ऑन-रोड प्राइस ज्यादा है.

Image Source: Hero

हीरो ग्लैमर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 7.75 kW की पावर मिलती है और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: Hero

हीरो की इस बाइक के इंजन के साथ में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: Hero

हीरो ग्लैमर 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इस मोटरसाइकिल को करीब 550 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: Hero

हीरो ग्लैमर में फुली डिजिटल कंसोल लगा है. इस मोटरसाइकिल में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है.

Image Source: Hero

हीरो की इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. ये मोटरसाइकिल 793 mm की सीट हाइट के साथ आती है.

Image Source: Hero