दिल्ली या नोएडा, कहां सस्ती मिल रही Hero Glamour? हीरो की बाइक्स की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड है. हीरो की इन मोस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में ग्लैमर (Glamour) का नाम भी शामिल है. हीरो ग्लैमर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 83,598 रुपये से शुरू है. वहीं इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत 98,596 रुपये है. वहीं हीरो की मोटरसाइकिल की नोएडा में एक्स-शोरूम प्राइस 82,998 रुपये है. सभी तरह के टैक्स लगने के बाद इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,00,637 रुपये हो जाती है. हीरो ग्लैमर की दिल्ली की तुलना में नोएडा में ऑन-रोड प्राइस ज्यादा है. हीरो ग्लैमर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 7.75 kW की पावर मिलती है और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हीरो की इस बाइक के इंजन के साथ में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है. हीरो ग्लैमर 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इस मोटरसाइकिल को करीब 550 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हीरो ग्लैमर में फुली डिजिटल कंसोल लगा है. इस मोटरसाइकिल में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. हीरो की इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. ये मोटरसाइकिल 793 mm की सीट हाइट के साथ आती है.