Hero की सबसे सस्ती बाइक की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

देश में हीरो की बाइक्स के कई मॉडल शामिल हैं. सस्ती होने की वजह से इन बाइक्स की पूरे भारत में काफी डिमांड है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर देश की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू होती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF100 है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू होती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो HF100 के फ्रंट और रियर व्हील दोनों में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं.

Image Source: heromotocorp.com

इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर की है. बाइक की कुल वजन 109 किलोग्राम है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की सीट की लंबाई 805 mm है और मोटरसाइकिल में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक्स आम आदमी के बजट की बाइक्स मानी जाती हैं. इन बाइक्स की कीमत एक लाख रुपये की रेंज में है.

Image Source: heromotocorp.com