Hero या Honda, किसके पास है सबसे सस्ती बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com/heromotocorp.com

भारत में हीरो और होंडा की बाइक्स बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही ये दोनों ही ब्रांड बजट-फ्रेंडली मोटरसाइकिल भी बाजार में लाते हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com/heromotocorp.com

हीरो और होंडा दोनों ही ब्रांड ऐसी बाइक देते हैं, जिनकी कीमत 75 हजार रुपये से भी कम है. लेकिन देखना ये है कि इन दोनों ब्रांड में से कौन सी कंपनी सबसे सस्ती बाइक देती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com/heromotocorp.com

हीरो HF डीलक्स की बात करें तो इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है, जिससे 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है. 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ ये बाइक एक बार में 585 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

वहीं होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस इंजन के साथ बाइक को 5.9 kW की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा की ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है. इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे ये एक बार टंकी फुल कराने पर 577 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन में 1245 mm का व्हीलबेस और 168 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 64,900 रुपये है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

वहीं हीरो HF Deluxe की एक्स-शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू है. हीरो की ये बाइक ही इन दोनों ब्रांड की मोटरसाइकिल में सबसे सस्ती है.

Image Source: heromotocorp.com