हीरो की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

बाइक खरीदते समय लोग यही जानना चाहते हैं कि एक लीटर पेट्रोल में उनकी मोटरसाइकिल कितनी दूर चलेगी.

Image Source: www.heromotocorp.com

कम दाम और अच्छी माइलेज वाली मोटरसाइकल की जब भी चर्चा होती है तो लोगों की जुबान पर सबसे पहला नाम हीरो स्प्लेंडर का आता है.

Image Source: www.heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है.

Image Source: www.heromotocorp.com

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस है. इस बाइक का माइलेज 80.6 kmpl है.

Image Source: www.heromotocorp.com

Hero Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है.

Image Source: www.heromotocorp.com

ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं, साथ ही CBS और 18-इंच व्हील्स के साथ 80-सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं

Image Source: www.heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक का इंजन 8,000 rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: www.heromotocorp.com

Splendor Plus की फ्यूल टैंक की क्षमता 9.8 लीटर है. इससे ये बाइक एक बार टैंक फुल कराने पर करीब 750 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: www.heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक किफायती और कम रखरखाव वाली मोटरसाइकिल है, जो कि 4 वेरिएंट और 7 रंगों में शामिल है.

Image Source: www.heromotocorp.com