हीरो प्लेजर एक शानदार टू-व्हीलर है. हीरो की इस स्कूटी की मार्केट में खूब डिमांड है.
Image Source: HeroMotocorp
Hero Pleasure में 110.9 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 7,000 rpm पर 8 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: HeroMotocorp
हीरो की ये स्कूटी एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.
Image Source: HeroMotocorp
हीरो प्लेजर में 4.8 लीटर फ्यूल स्टोर करने की कैपेसिटी है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये स्कूटी 300 किलोमीटर की दूरी तक ले जाई जा सकती है.
Image Source: HeroMotocorp
स्कूटी की सिक्योरिटी के लिए बैटरी रिमूवल अलर्ट और लाइव ट्रैकिंग का फीचर मिलता है.
Image Source: HeroMotocorp
हीरो ने राइडर की सेफ्टी के लिए SOS अलर्ट (पैनिक बटन) के फीचर को शामिल किया है. इसके साथ ही राइडर अपने जानने वालों के साथ स्कूटी की लोकेशन भी शेयर कर सकता है.
Image Source: HeroMotocorp
इस स्कूटी में स्पीड अलर्ट और एक्सीडेंट का टॉपल अलर्ट का फीचर भी मिलता है.
Image Source: HeroMotocorp
हीरो की ये स्कूटी छह वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. साथ ही इस टू-व्हीलर में छह कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.
Image Source: HeroMotocorp
हीरो प्लेजर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,213 रुपये से शुरू होकर 83,813 रुपये तक जाती है.