हीरो स्प्लेंडर या Bajaj Platina, किसमें मिलेगा बेहतर माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

भारत में मोटरसाइकिल की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कई नए मॉडल मार्केट में आ चुके हैं.

Image Source: bajajauto.com

लोग बाइक खरीदने से पहले उसके फीचर्स के साथ ही माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं.

Image Source: bajajauto.com

भारत की दो मोस्ट पॉपुलर बाइक में हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना का नाम शामिल किया जा सकता है.

Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना में कौन सी मोटरसाइकिल ज्यादा माइलेज देती है, चलिए हम आपको बताते हैं.

Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

बजाज प्लेटिना में 102 cc का इंजन लगा है, जिसके साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है.

Image Source: bajajauto.com

हीरो स्प्लेंडर 60 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 90 kmpl है.

Image Source: heromotocorp.com

बजाज प्लेटिना की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: bajajauto.com

हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. वहीं बजाज प्लेटिना की कीमत 68,685 रुपये से शुरू होती है. इन बाइक्स की कीमत में राज्यों के मुताबिक कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com