हीरो स्प्लेंडर या होंडा शाइन, किसमें मिलेगा बेहतर माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com/honda2wheelersindia.com

भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिल के ब्रांड शामिल हैं. इनमें हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन दोनों ही पॉपुलर बाइक हैं.

Image Source: freepik.com

हीरो और होंडा दोनों ब्रांड की बाइक ही दमदार माइलेज देती हैं. देश ही नहीं, विदेश में भी ये बाइक्स बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. ये बाइक 11 कलर/ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है. हीरो स्प्लेंडर प्लस का ARAI माइलेज 80 kmpl है.

Image Source: heromotocorp.com

होंडा शाइन भारत के लोगों की पसंदीदा बाइक में से एक है. ये मोटरसाइकिल 55 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. वहीं होंडा शाइन की कीमत 81,251 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com/honda2wheelersindia.com

हीरो स्प्लेंडर की कीमत होंडा शाइन की तुलना में कम है और माइलेज भी ज्यादा है.

Image Source: heromotocorp.com