100 रुपये के नोट में कितना चलेगी Hero Splendor?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार में शामिल बाइक्स में मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है.

Image Source: heromotocorp.com

सालों से ये बाइक लोगों की पसंद बनी हुई है. टू-व्हीलर मार्केट में इस बाइक की काफी पॉपुलेरिटी है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस चार वेरिएंट में मार्केट में आ रही है. ये बाइक में लोगों को पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है और HF डीलक्स की 9.6 लीटर है.

Image Source: heromotocorp.com

अगर आप हीरो स्प्लेंडर में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाते हैं, तो बाइक में करीब 1 लीटर पेट्रोल भरा जाता है. देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत औसतन 100 रुपये है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. देखा जाए तो 100 रुपये के नोट में ये बाइक 65 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 90 kmpl है. वहीं ऑन-रोड ये बाइक करीब 65 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर के भारतीय बाजार में कई मॉडल शामिल हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com