किस बाइक से एक बार में पहुंचेंगे दिल्ली से नैनीताल? भारत में बाइक की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं कई नए मॉडल्स भी मार्केट में आ चुके हैं. युवाओं में हैवी बाइक्स को लेकर ज्यादा क्रेज नजर आता है. दिल्ली से नैनीताल के बीच की दूरी 310 किलोमीटर है. वहीं बाइक के जरिए दिल्ली से नैनीताल जाया जा सकता है. अगर आपकी बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 8 से 10 लीटर है और बाइक 50 kmpl का माइलेज देती है, तो आप उस बाइक से आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं. भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर सालों से बिक रही है. इस बाइक से दिल्ली से नैनीताल बिना पेट्रोल पंप पर रुके जाया जा सकता है. Hero Splendor Plus की टैंक कैपेसिटी करीब 10 लीटर है और ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. हीरो स्प्लेंडर के टैंक को एक बार फुल करवाने पर इस बाइक को करीब 500 से 600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 13.5 लीटर है और ये बाइक 35 से 40 kmpl का माइलेज देती है. अगर ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 km चलती है, तो टैंक के फुल कराने पर बुलेट 450 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेगी.