Hero Splendor में एक बार में कितने लीटर पेट्रोल आ सकता है? हीरो की बाइक्स की मार्केट में काफी डिमांड है. इस ब्रांड की मोटरसइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. हीरो स्प्लेंडर में 97.2 cc का इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल 680 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. इस बाइक की कीमत को एक हजार रुपये बढ़ा दिया गया है. हीरो HF डीलक्स 65 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. हीरो की इस बाइक की टंकी एक बार फुल कराने पर ये 624 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हीरो Passion 60 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है. हीरो की इस बाइक की टंकी फुल कराने के बाद करीब 660 किलोमीटर तक की दूरी के सफर पर जाया जा सकता है. हीरो ग्लैमर में 10 लीटर फ्यूल टैंक दिया है. 55 kmpl के माइलेज के साथ ये बाइक टंकी फुल कराने के बाद 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.