Hero Splendor में एक बार में कितने लीटर पेट्रोल आ सकता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक्स की मार्केट में काफी डिमांड है. इस ब्रांड की मोटरसइकिल बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में 97.2 cc का इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल 680 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. इस बाइक की कीमत को एक हजार रुपये बढ़ा दिया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो HF डीलक्स 65 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की टंकी एक बार फुल कराने पर ये 624 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो Passion 60 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की टंकी फुल कराने के बाद करीब 660 किलोमीटर तक की दूरी के सफर पर जाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर में 10 लीटर फ्यूल टैंक दिया है. 55 kmpl के माइलेज के साथ ये बाइक टंकी फुल कराने के बाद 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com