Hero Splendor कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की पसंदीदा बाइक में से एक है. इस बाइक के देश ही नहीं बल्कि दुनिया में कई चाहने वाले हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक के आज के समय में कई मॉडल मार्केट में आ चुके हैं. ये बाइक सस्ती होने के साथ ही माइलेज भी बेहतर देती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं इस बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 90 kmpl है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में 130 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसके पीछे के पहिये में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर दिया गया है. बाइक की हेडलैम्प में हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. इस बाइक में ग्राफिक और कलर के 11 ऑप्शन दिए गए हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देने वाली बाइक भी मार्केट में मौजूद हैं. इसमें टीवीएस स्टार सिटी प्लस, होंडा CD110, बजाज CT110 का नाम शामिल है.

Image Source: heromotocorp.com

दिल्ली में हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये है. वहीं देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: heromotocorp.com