1 लीटर पेट्रोल में Hero Splendor ज्यादा चलेगी या Maruti Swift?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com/marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. कंपनी ने हाल ही में इसके नए मॉडल को मार्केट में पेश किया.

Image Source: marutisuzuki.com

वहीं हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है. हीरो स्प्लेंडर के कई मॉडल इस समय बाजार में मौजूद हैं.

Image Source: heromotocorp.com

मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट पेट्रोल MT वेरिएंट में 1 लीटर पेट्रोल में 24.80 किलोमीटर की दूरी तय करती है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 25.75 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: marutisuzuki.com

वहीं हीरो स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक के स्प्लेंडर प्लस वेरिएंट में 9.8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है और HF Deluxe में 9.6 लीटर पेट्रोल आ सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

देखा जाए को कार और बाइक में हीरो स्प्लेंडर ही बेहतर माइलेज देती है. लेकिन बाइक पर जहां एक बार में दो लोग सफर कर सकते हैं. इस कार में चार लोग के बैठने की कैपेसिटी है.

Image Source: heromotocorp.com/marutisuzuki.com

हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com

मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने हाल ही में स्विफ्ट के CNG वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा है.

Image Source: marutisuzuki.com