हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. ये बाइक कम दाम में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की ये बाइक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. सेफ और कंट्रोल राइड के लिए फ्रंट और रियर व्हील्स में ब्रेकिंग फोर्स को डिस्ट्रीब्यूट किया है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर मार्केट में 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ मिल रही है. स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे मिलते हैं.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू होती है. इस बाइक को EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की इस बाइक की पुणे में ऑन-रोड प्राइस 95,342 रुपये है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको करीब 90 हजार रुपये का लोन मिलेगा.
Image Source: heromotocorp.com
बाइक खरीदने के लिए आपको करीब 4,800 रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. इस लोन पर बैंक की ओर से लाई गई ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर खरीदने के लिए अगर लोन तीन साल के लिए लिया जाता है तो 10 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 3,300 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
Image Source: heromotocorp.com
अगर आप यही लोन चार साल के लिए लेते हैं तो 10 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2,700 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.