भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

भारत के लोगों में बाइक्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. ये क्रेज आज से नहीं बल्कि सालों से लोगों में बना हुआ है.

Image Source: freepik.com

आज के समय में कई नई बाइक्स की मार्केट में एंट्री हो गई है. इन बाइक्स की कीमत हजारों से लाखों रुपये की बीच है.

Image Source: freepik.com

बाइक खरीदते वक्त लोग सबसे पहले उसके माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं कि कौन सी बाइक एक लीटर में सबसे ज्यादा चलेगी.

Image Source: freepik.com

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस है. इस बाइक का ARAI माइलेज 80.6 kmpl है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर चार वेरिएंट के साथ मार्केट में मिल रही है. वहीं ये बाइक टोटल 11 कलर/ग्राफिक ऑप्शन में बाजार में शामिल है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. इस हिसाब से बाइक के टैंक को एक बार फुल कराने पर 700 से 750 किलोमीटर तक जाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है. सालों से इस बाइक ने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com