हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है. ये बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो ने अपने इस मॉडल को इतने सालों में काफी अपडेट भी किया है. लेकिन अपडेट के बावजूद माइलेज में कमी नहीं आई है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम लगा है. इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे फ्यूल एफिशियंसी को बढ़ाने और एमिशन को कम करने में मदद मिलती है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस में इंजन के साथ में 4-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन भी लगा है. साथ ही प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की ये मोटरसाइकिल 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ मार्केट में मिल रही है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है, जो कि किसी भी बाइक के लिए एक बेहतर माइलेज है.
Image Source: heromotocorp.com
इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है. इस हिसाब से ये मोटरसाइकिल एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 650 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.