क्या है Hero Splendor की नई कीमत? नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ऑटोमेकर्स ने कार और बाइक की कीमत में इजाफा किया है. वहीं हीरो स्प्लेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है. ये टू-व्हीलर देश की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है. हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन लगा है. बााइक में लगे इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. हीरो की ये बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. एक लीटर पेट्रोल में ये मोटरसाइकिल करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इस बाइक को करीब 680 किलोमीटर की दूरी तक ले जाया जा सकता है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 75,441 रुपये से शुरू थी. अब इस बाइक की कीमत में 1,735 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हीरो की इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस मोस्ट पॉपुलर टू-व्हीलर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू होकर 79,926 रुपये तक जाती है. हीरो स्प्लेंडर चार वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. वहीं ये मोटरसाइकिल 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. बाइक को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर भी मिलता है.