क्या है Hero Splendor की नई कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ऑटोमेकर्स ने कार और बाइक की कीमत में इजाफा किया है. वहीं हीरो स्प्लेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है. ये टू-व्हीलर देश की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन लगा है. बााइक में लगे इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. एक लीटर पेट्रोल में ये मोटरसाइकिल करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इस बाइक को करीब 680 किलोमीटर की दूरी तक ले जाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 75,441 रुपये से शुरू थी. अब इस बाइक की कीमत में 1,735 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस मोस्ट पॉपुलर टू-व्हीलर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू होकर 79,926 रुपये तक जाती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर चार वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. वहीं ये मोटरसाइकिल 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. बाइक को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर भी मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com