साल 2024 में टू-व्हीलर सेगमेंट ने जबरदस्त तरक्की की है. बाइक और स्कूटर की सेल में इजाफा हुआ है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
हीरो इस बार भी साल 2024 की टू-व्हीलर सेल में नंबर 1 कंपनी बनी है. हीरो मोटोकॉर्प के नए मॉडल्स ने कंपनी की सेल बढ़ाई है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की बाइक्स में स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी है. अक्टूबर 2024 तक ही इस मोटरसाइकिल की 28 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हो गई थी.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस 70 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे इस मोटरसाइकिल की टंकी एक बार फुल कराने पर 680 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की ये बाइक 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ मार्केट में शामिल है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.
Image Source: heromotocorp.com
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन का नाम है. अक्टूबर 2024 तक इस बाइक की 12.50 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई थी.
Image Source: honda2wheelersindia.com
साल 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में तीसरे नंबर पर हीरो HF डीलक्स है.
Image Source: heromotocorp.com
होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर की भी मार्केट में खूब डिमांड है. एक्टिवा की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू है.
Image Source: honda2wheelersindia.com
वहीं टू-व्हीलर्स सेल में टॉप 5 में टीवीएस जुपिटर का नाम भी शामिल है. इस स्कूटर की कीमत 74,691 रुपये से शुरू है.