भारत में कहां सबसे सस्ती मिलती है Hero Splendor?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotors.com

हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है. ये बाइक सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है.

Image Source: heromotors.com

यह बाइक अपनी फ्यूल कंबंशन के लिए जानी जाती है, जिससे लंबी दूरी का सफर भी किफायती होता है.

Image Source: heromotors.com

दिन के सफर के लिए इसकी आरामदायक सीट और कंफर्टेबल राइड इसे बहुत पसंदीदा बनाते हैं.

Image Source: heromotors.com

सबसे सस्ती Hero Splender Plus दिल्ली में मिलती है, जिसकी प्राइस 89,787 रुपये है.

Image Source: heromotor.com

Hero Splendor Plus की मुंबई में प्राइस 91,923 रुपये, बंग्लौर में 96,237 रुपये है.

Image Source: heromotors.com

हैदराबाद में इस बाइक की कीमत 95,443 रुपये और गाजियाबाद में 94,012 रुपये है.

Image Source: heromotors.com

इस बाइक का प्रीमियम और आधुनिक डिजाइन युवा राइडर्स को आकर्षित करता है और सड़क पर एक खास पहचान बनाता है.

Image Source: heromotors.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस चार वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक को चालू करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर दिया गया है.

Image Source: heromotors.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस में टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की दी गई है. वहीं ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: heromotors.com