UP में कितने की मिलती है Hero Splendor?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर देश में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है. इस बाइक में डुअल टोन कलर के पांच ऑप्शन दिए गए हैं.

Image Source: heromotocorp.com

बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में लगे इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. साथ ही सेफ राइडिंग के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल करीब 650 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस मोटरसाइकिल में 130 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: heromotocorp.com

उत्तर प्रदेश में हीरो स्प्लेंडर की कीमत दिल्ली की तुलना में ज्यादा है. दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये के करीब है.

Image Source: heromotocorp.com

वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों अलीगढ़, आगरा , मेरठ, वाराणसी और नोएडा में हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 81,100 रुपये के करीब है.

Image Source: heromotocorp.com