Hero Splendor की टंकी कितने रुपये में हो जाएगी फुल?
August 29, 2024
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. ये बाइक सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो ने समय-समय पर कई अपडेट के साथ स्प्लेंडर के नए मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च किया है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो की इस बाइक के चार वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है. वहीं ये बाइक पांच कलर स्कीम के साथ बाजार में मिल रही है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया है. वहीं इस बाइक के HF Deluxe मॉडल में 9.6 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है.
Image Source: heromotocorp.com
दिल्ली में आज के समय में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है. देश में अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है.
Image Source: heromotocorp.com
अगर आपकी स्प्लेंडर की कैपेसिटी 9.8 लीटर है और आप दिल्ली में अपनी बाइक की टंकी फुल कराते हैं, तो आपके 930 रुपये के करीब खर्च हो सकते हैं.
Image Source: heromotocorp.com
अगर आपको अपनी स्प्लेंडर की टंकी फुल करानी है, तो आपकी जेब में 1000 रुपये होना जरूरी है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
Image Source: heromotocorp.com
हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. वहीं इस बाइक के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 78,286 रुपये है.